प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय जनता पार्टी फुसरो मंडल किसान मोर्चा Kishan Morcha) अध्यक्ष दीपक गिरी ने कहा कि फूसरो नगर परिषद द्वारा रहीम गंज के समीप नालों का सफाई किया गया।
इसके तहत जेसीबी (JCB) द्वारा स्लैब हटाने और रखने के क्रम में आधा दर्जन स्लैब टूट जाने से दुकानदारों और गैरेज मिस्त्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गिरि ने कहा कि यहां दुकानों के सामने नालों को पाट कर रखा गया था। कहा कि स्लैब टूटने के कारण गैरेज में बड़ी गाड़ियां नहीं आने से मिस्त्री के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने अविलंब नगर परिषद (City Council) से अपील किया है कि पूर्व की भांति नाली के ऊपर टूटे हुए स्लैब हटाकर अच्छे स्लैब लगाया जाए।
मौके पर ललन गिरी, नेपाल महतो, मुन्ना मिस्त्री, मोहम्मद अनवर, बबलू मिस्त्री, मनसूर पेंटर, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद जलील, पवन सिंह, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद लल्लू, केदार, प्रभु, ओम सिंह, गंगा सिंह, गामा मिस्त्री, लल्लू मिस्त्री, सोहनलाल विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today