लाईफ केयर के सहयोग से मुफ्त में मिला सुरक्षा क्वच

संगम नगर के हजारो नागरिक हुए वैक्सीनेट

मुश्ताक खान/मुंबई। अंटॉपहिल स्थित संगम नगर के लाईफ केयर क्लिनिक (Life Care Clinic) में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बदलापुर के आर्शिवाद वेल्फेयर फाउंडेशन और क्लिनिक की संचालिका डॉ. आसमा ठाकुर द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में करीब एक हजार लोगों को कोवीशिल्ड लगा कर वैक्सीनेट किया गय।

इस आयोजन में शांताक्रूज़ के सुर्या हॉस्पिटल (Surya  Hospital) के डॉक्टर व सिस्टर्स के अलावा स्थानीय लोगों के सहयोग से संगम नगर झोपड़पट्टी के नागरिकों को सुरक्षा क्वच दी गई। यहां के नागरिक पहले वैक्सीन लेने से डर रहे थे।

मिली जानकार के अनुसार वडाला पूर्व के आंटॉपहिल स्थित संगम नगर के ऑस्कर इंग्लिश मिडियम स्कूल (Oscar English Medium School) के समीप लाईफ केयर क्लिनिक में वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

इसके लिए क्लिनिक की संचालिका डॉ. आसमा ठाकुर ने पहले स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाई इसके बाद उन्होंने लोगों को वैक्सीनेट कराया। बताया जाता है कि चंद अफवाहों की वजह से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ-साथ दूसरे लोग भी गलत फहमी का शिकार हो रहे थे।

ऐसे में अशिक्षित लोगों को संगठित कर डॉ. आसमा ठाकुर ने उपरोक्त क्षेत्र के लोगों को इसकी विशेषताओं को बताया इसके बाद वैक्सीन लेने की सलाह दी। डॉक्टर के समझाने पर यहां के लोग राजी होकर खुशी-खुशी वैक्सीन लगवा रहें हैं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना को अमली जामा पहनाने में डॉ. आसमा ठाकुर ने अहम भूमिका निभाते हुए पहले लोगों में जागरूकता फैलाई फिर वैक्सीन लेने को कहा।

अब यहां के लोग बिंदास वैक्सीन ले रहे हैं। इसे देखते हुए डॉ. आसमा ठाकुर अलग-अलग संस्थाओं से संपपर्क कर रहीं हैं। ताकि संगम नगर के बचे हुए अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके। डॉ. आसमा ने बताया कि इससे पहले हमने दो कैंप किया है और तिसरे की तैयारी में हुं।

 208 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *