जन सवलों को लेकर माकपा बेरमो लोकल कमिटी सीएम को सौंपेगा मांग पत्र

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) बेरमो लोकल कमिटी की बैठक 5 जनवरी को बोकारो जिला के हद में फेज-टू स्थित सीटू कार्यालय में में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की।

बैठक में बतौर पर्यवेक्षक माकपा जिला मंत्री सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार का जनता आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। जिसके कारण राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव को टाल दिया गया है।

पंचायत चुनाव को टालना अलोकतांत्रिक एवं जनविरोधी कार्य है। उन्होंने कहा कि माकपा झारखंड राज्य कमिटी के आह्वान पर पुरे राज्य में 5 से 10 जनवरी तक ओमिक्रोन गाईड लाईन का पालन करते हुए पंचायत चुनाव अविलम्ब दलीय आधार पर कराने, बिना जमीन के कागजात लिए जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने, वृद्धावस्था पेंशन, आदि।

विधवा पेंशन तथा आवास योजना संबंधी लम्बित आवास आवेदन पर फैसला लेकर अविलंब भुगतान करने, मनरेगा की अवधि बढाने, विस्थापन की लम्बित समस्याओं का निपटारा करने, गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटने, इ-श्रम कार्ड प्राप्त करने हेतु शिविर की व्यवस्था करने, राशन कार्ड पर 10 किलो अनाज वितरण में हो रही गड़बड़ी को ठीक करने, आदि।

यात्री किराया व माल भाड़ा में अनियंत्रित बढोतरी को नियंत्रित करने हेतु भाड़ा का निर्धारण तथा देखरेख की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से करने, आउट सोर्सिंग कम्पनियों तथा डीवीसी में कराये जा रहे कम्पनी के कार्यो में स्थानीय व विस्थापितों को प्राथमिकता देने सहित अन्य ज्वलंत मांगो को लेकर प्रखंड विकास पधाधिकारयों के माध्यम से झारखंड सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बेरमो में आगामी 8 जनवरी को सीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन बीडीओ को दिया जायेगा। लोकल कमिटी के सचिव मनोज पासवान ने सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया। जिसपर लोकल कमिटी के विजय भोई, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, रेणु दास, कमलेश गुप्ता, टेकामन यादव, समीर सेन तथा राजू अंसारी ने बहस में हिस्सा लिया। तत्पश्चात प्रतिवेदन पारित हुआ।

 229 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *