प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के सीएसआर (CSR) के तहत 5 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो स्टेशन के समीप प्रेम नगर के कुष्ट रोगियों व असहाय लोगो के बीच जीएम एम के राव ने 26 परिवारो के बीच 52 कंबल और 50 स्वेटर का वितरण किया। ताकि ठंड में इनलोगो को राहत पहुँच सके।
इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि सीसीएल बीएंडके सीएसआर की ओर से जरुरतमंदो को लाभ पहुंचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सहयोग एवं लाभ पहुंचाना ही मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य है।
जीवन में एक दूसरे के सहयोग व मदद करना जरूरी है। कंबल पाकर गरीब काफी खुश हुए। स्वेटर मिलने के बाद बच्चो में काफी उत्साह देखा गया।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, एमटी प्रेक्षा मिश्रा सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय पाठक, संतोष सिन्हा, विजय भाई, टीनू सिंह, सुजीत घोष, बिरेंद्र तिवारी, मुखिया हरेराम यादव, भाजपा नेता राजेश साव, सादिक अख्तर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
175 total views, 2 views today