अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है। शहर में साफ सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी के तहत 5 जनवरी को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक की गई। बैठक में नगर की साफ-सफाई के बेहतर मानक और जागरूकता के लिए अपर नगर आयुक्त ने डॉ निरुपमा कुमारी को स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनाया।
डॉ निरुपमा कुमारी (Dr Nirupama Kumari) रामरुद्र +2 उच्च विद्यालय जोधाडीह मोड़ चास, बोकारो के टीजी टी. हिंदी विषय की शिक्षिका है। पूर्व में इन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 तथा राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड 2019 से पुरुस्कृत किया गया है। साथ ही राज्य साधन सेवी समूह जेसीईआरटी (JCERT) राँची के विभिन्न कार्यशालाओं में सक्रिय प्रतिभागिता करती है।
रेडियो एवं दूरदर्शन के माध्यम से भी इनके शैक्षणिक कार्यक्रम (Program) प्रसारित किए गए है। जिले के साथ-साथ राज्य के शैक्षणिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय है। बैठक के दौरान नगर प्रबंधक ललित लाकड़ा, मेघनाथ चौधरी, अनूप गुंजन टोपनो, विकास रंजन आदि उपस्थित थे।
267 total views, 1 views today