प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में राजकीयकृत मध्य विद्यालय नरकी कला के सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई समारोह का आयोजन 5 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित जनों ने सेवानिवृत्त शिक्षक सुबोध नाथ मिश्र को भावभीनी विदाई दी।
जानकारी के अनुसार मिश्रा वर्ष 2017 से उक्त विद्यालय में अपना योगदान दे रहे थे। जबकि 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। इनके क्रियाकलाप से यहाँ कि जनता, अभिवावक एवं छात्र छात्रायें सभी खुश थे। विदाई समारोह के अवसर पर नरकी मुखिया बेबी देवी ने कहा कि मिश्रा मृदुभाषी भी थे।
इन्होंने अपना कार्यकाल बहुत ही अच्छा से पुरा किया। वही कार्यक्रम (Program) में उपस्थित समता सैनिक दल झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रविदास ने कहा कि मिश्रा जी मिलनसार शिक्षक थे। वे कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे।
ऐसे शिक्षक सम्मान पाने के काबिल होते हैं। इन्होंने अपना कार्यकाल पूरी ईमानदारी से पुरा किऐ। इस कार्यक्रम में प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति (School teachers attendance) देखी गयी, जिसमें चिन्तामणि प्रसाद (खरना), उमेश कुमार (खरना), प्रवीण पाठक (भण्डेरी), शंकर प्रसाद वर्णवाल, मंहत पांडेय, लालधन महतो, मुरली मनोहर दास,आदि।
रिंकू रविदास, रितेश पांडेय, मनोज सिंह, प्रदीप स्वर्णकार, उमा कुमारी, रविन्द्र कुमार, रेणु रानी, राजेन्द्र रजक, शिवशंकर यादव, अब्दुल हकीम, राजेश प्रजापति आदि गणमान्य उपस्थित थे।
329 total views, 1 views today