जरुरतमंदो के बीच कंबल व् मिष्टान का किया गया वितरण
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नर सेवा ही नारायण सेवा है। अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा चार नंबर मंदिर समिति द्वारा बीते 3 जनवरी की देर रात्रि आवश्यक व जरूरतमंदों के बीच जाकर ठंड से निजात सहयोग प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया गया। इस क्रम में जरुरतमंदो के बीच कंबल व् मिष्टान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रमिक नेता एवं कथारा चार नंबर मंदिर कमिटी (Committee) के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भी देश में अमीरी और गरीबी का फासला इस प्रकार है कि कई लोगों को रोजमर्रा के जीवन में भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो पाता है।
हाल के घटनाक्रम का जिक्र किया जाए तो दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं। जिन के आवास पर छापेमारी के दौरान करोड़ों करोड़ों रुपए बरामद हए हैं। इस प्रकार की व्यवस्था देश में चिंताजनक स्थिति को अंकित करती है।
इस अवसर पर अत्यधिक ठंड को देखते हुए मंदिर समिति के लोगों ने राहत पहुंचाने के ख्याल से उपरोक्त निर्णय लेते हुए कंबल वितरण कार्य को अंजाम देने का शुरुआत किया है। साथ हीं कहा गया कि प्रत्येक दिन लोगों के बीच जाकर राहत के लिए सहयोग देने का कार्य किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कथारा चार नंबर मंदिर समिति के द्वारा साल के प्रथम दिन के शुरुआत में भी दर्जनों लोगों को ठंड सामग्री यथा कंबल तथा मिठाई बांटकर शुरुआत की गई थी। इस कड़ी में आगामी 8 जनवरी को माहेर संस्था गोमियां में संचालित वृद्ध तथा बच्चों के बीच राहत हेतु भोजन और ठंड वस्त्र प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
कहा गया कि इस प्रकार के कार्य से समाज में एक संदेश के माध्यम से जागरूक सामाजिक संपन्न लोगों के द्वारा अगर कार्य प्रारंभ हो तो अत्यधिक लोगों को सेवा प्रदान किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह (Secretary Ajay Kumar Singh), कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद, वेदव्यास चौबे, राकेश कुमार, देवाशीष आश, विजय यादव, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, प्रमोद यादव सहित अन्य शामिल थे।
249 total views, 3 views today