एस.पी.सक्सेना/बोकारो। क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति कथारा क्षेत्र के सदस्यों द्वारा 3 जनवरी को सीसीएल (CCL) के क्षेत्रीय कर्मशाला (आरआर शॉप) एवं कथारा वाशरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम (Teem) द्वारा कई खामियों की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
बताया जाता है कि निरिक्षण दल को जांच के क्रम में क्षेत्रीय कर्मशाला में कई कर्मचारी बिना जूता हेलमेट के पाए गए। पूछे जाने पर कार्यरत कामगारों द्वारा पर्याप्त संख्या में हेलमेट एवं जूता नहीं मिलने की बातें बताई गई। वहीं बताया गया कि टॉयलेट (Toilet) की नियमित साफ-सफाई की आवश्यकता है।
निरिक्षण दल ने कथारा वाशरी मेन प्लांट का सेड टूटा हुआ पाया। यहां पर्याप्त रोशनी की कमी पाई गई। इसे लेकर निरीक्षण के पश्चात स्थानीय प्रबंधन के साथ मीटिंग (Meeting) की गई। जिसमें प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया की सुरक्षा में जो भी खामियां पाई गई है, उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
निरीक्षण में प्रबंधन प्रतिनिधियों में क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के के झा, प्रबंधक आर आर शॉप रमेश कुशवाहा, प्रबंधक कथारा वाशरी रवि रंजन, प्लांट सुरक्षा अधिकारी सूर्य भूषण कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जबकि निरिक्षण दल में यूनियन (Union in the inspection teem) प्रतिनिधि क्रमशः क्षेत्रीय सचिव इनमोसा बैजनाथ नायक, जनता मजदूर के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव अनूप कुमार स्वाइं, सीएमयू के क्षेत्रीय सचिव पीके जयसवाल, सीएमडब्ल्यूयू के जारंगडीह शाखा सचिव बाल गोविंद मंडल, आदि।
सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत कुमार महतो, एजेकेएसएस के क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार, एचएमकेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष इम्तियाज खान, जेसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव नागेश्वर करमाली, एनसीओईए के जारंगडीह शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी तथा युसीडब्ल्यूयू के शाखा सचिव रामदास केवट आदि शामिल थे।
156 total views, 2 views today