वीरान पड़ी बैदराबाद की चर्चित मिठाई दुकान

अरवल में बेसहारा भटक रही दुकान स्वामिनी अधेड़ महिला

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार का अरवल जिला (Arwal district of bihar) जो जहानाबाद से अलग होकर एक नए जिले के रूप में वर्षों पहले अस्तित्व में आ चुका है।

विकास की लगातार चल रहे विभिन्न कहानियों के बीच कई चर्चित नेताओं के क्षेत्र अरवल के बैदराबाद स्टैंड बाजार पर एक बन्द पड़े चर्चित मिठाई दुकान (Femous sweet shop closed) की स्वामिनी रही एक अधेड़ महिला पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। जिला प्रशासन अरवल और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी कोई मदद मिलती नहीं दिख रही।

हालांकि उक्त महिला ने खुद यह जानकारी बहुत पहले दी थी कि उसकी एक बेटी दुर्घटनाग्रस्त होकर संसार छोड़ चुकी है। पति लंबी बीमारी के बाद चल बसे। एक और पुत्री जिसकी हालिया स्थिति वह बेसुध महिला जो काफी बीमार भी है, बयान नहीं कर पाती। स्टैंड बाजार बैदराबाद में सभी उसकी कहानी जानते है।

इस देश के सिस्टम (System) को कोसते हुए बड़े नेताओं से गुजारिश करते दिखते हैं कि कोई तो इस बेसहारा अधेड़ महिला की मदद करता। और वह पुन: अपने पुराने रंग में उक्त मिठाई की दुकान की रौनक लौटा सकती है, साथ हीं उक्त महिला का पुराना दिन फिर से लौट सकता है।

 592 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *