एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। टेकमेक इंजीनियरिंग (Techmake Engineering) द्वारा 2 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो हिंदुस्तान पुल (Hindustan Bridge) हथिया पत्थर के समीप वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस संबंध में अशोक कुमार राठी ने बताया कि हमारा प्रयास सदैव देश व सर्व समाज हित का कार्य करना है।
यहां उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए राष्ट्र व समाज हित में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया। उन्होंने उपस्थित (Present) लोगों के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डाला। यहां पर लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दिया और लजीज व्यंजन का आनंद लिया।
मौके पर कृष्ण कुमार चांडक, छितरमल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नवीन गोयल, गाजेश टोलिया, सोहन बरनवाल, शंभू यादव, सुनील अग्रवाल, प्रकाश राईका, प्रेम गोयल, कृष्णा सिंह, रणबीर आर्यन, सौरभ राठी, बुधन रजक, प्रदीप सरकार, अशोक रजक, लाल मोहन महतो, बाबूराम, पिंटू रजक, बंटी रजक, फैरमैन छोटे लाल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
310 total views, 2 views today