माले जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय

सफाई मजदूर की हाजत में हत्या के खिलाफ इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा-माले

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district के हद में कल्याणपुर के बासुदेवपुर में भाकपा माले (Bhakpa Male) जिला कमिटी की बैठक जिला सचिव (District Secretary) प्रोफेसर उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं माले मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेन्द्र झा के पर्यवेक्षण में 2 जनवरी को आयोजित किया गया।

बैठक में बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में माले जिला कमिटी की बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया।

बैठक की शुरूआत पिछले कार्यों की समीक्षा से की गई। जिसमें बीते वर्ष 2021 का बकाया लेवी वसूली करने, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता करने, शाखा, लोकल, पंचायत, प्रखंड, जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सुखलाल यादव, अजय कुमार, मंजू प्रकाश, फूलबाबू सिंह, प्रेमानंद सिंह, सत्यनारायण महतो,आदि।

ललन कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, उपेंद्र राय, हरिकांत झा, प्रमिला देवी, बंदना सिंह, फिरोजा बेगम, अमित कुमार, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार समेत अन्य जिला कमिटी सदस्यों ने बैठक में उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक को बतौर पर्यवेक्षक मिथिलांचल प्रभारी सह माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि रोसड़ा के सफाई मजदूर रामसेवक राम की हाजत में हत्या के खिलाफ परिजन को 20 लाख रूपये मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, हत्यारे पर एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कॉ झा ने कहा कि देश भर में बिहार का सबसे गरीब राज्य होना, भाजपा- जदयू गठजोड़ नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल है।

उन्होंने कहा कि खेती के समय किसानों को खाद नहीं मिल पाता है। कहीं नकली तो कहीं ऊंचे कीमतों पर खाद बिकने की जानकारी मिल रही है। किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल कृषि मंत्री से इस्तीफा देने अन्यथा आंदोलन चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *