प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अंग्रेजी नववर्ष (English New year) के आगमन के दूसरे दिन 2 जनवरी को युवकों का समूह क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) में जाकर नववर्ष का लुफ्त उठाने में पीछे नहीं रहे।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली, पिछरी, चलकरी, छपरडीह, चांदो के उत्साही युवकों का समूह दामोदर नदी तट, खांजो, जोरिया आदि रमणीय तटों पर जाकर प्रातः आठ बजे से देर शाम तक पिकनिक उर्फ पुसालू का लुफ्त उठाते रहे।
इस दौरान अंगवाली स्थित जयसवाल परिवार व मिश्रा परिवार के दर्जनों साथी युवकों ने अपने हाथो से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर पिकनिक का खूब लुफ़्त उठाया। और संगीत की धुनों पर जमकर थिरके।
195 total views, 1 views today