मुंबई। करीब 9 करोड़ की लगात से बने कुर्ला पूर्व को पश्चिम से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित भूयारी मार्ग का उदघाटन युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया। इस अवसर पर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर, प्रभाग समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व शिवसेना के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौरतलब है कि 9 जुलाई 2003 में हरी झंडी मिलने के बाद मनपा और रेलवे के खींच तान में करीब डेढ़ दशक बाद बहुप्रतीक्षित भूयारी मार्ग आम जनता के 26 अक्टूबर को खोला गया। इस भूयारी मार्ग की लंबाई 130 मीटर व चौड़ाई 7.60 तथा उंचाई 2.60 मीटर है। करीब 9 करोड़ की लागत से बने इस भूयारी मार्ग पर रेलवे द्वारा6 करोड़ 91 लाख और मनपा ने 2 करोड़ 91 लाख रूपये खर्च किया गया है।
बताया जाता है कि कुर्ला भूयारी मार्ग के निर्माण की आधारशीला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने रखी थी। तत्कालीन सांसद जोशी ने निर्माण कार्य शुरू करवाया लेकिन सरकार बदलने के बाद भूयारी मार्ग का काम मनपा और रेलवे के खींच तान में लटक गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर फिर से इसका काम शुरू हुआ, जिसे आज आम जनता के लिए खोला गया है।
इस अवसर पर यहां के स्थानीय ज्येष्ठ नागरीकों का सम्मान किया गया। महापौर महाडेश्वर, विधायक मंगेश कुडालकर, मनसे को अलविदा कर शिवसेना में आए दिलीप लांडे (मामा), उपमहापौर श्रीमती हेमांगी वर्लीकर, विभाग प्रमुख आमदार संजय पोतनीस, महिला विभाग संगठक राजश्रीताई देसाई, उप विभाग प्रमुख संदीप गावडे, एकनाथ घाग, मदन म्हामुनकर, बाजार व उद्यान समिति अध्यक्ष सान्वी तांडेल, नगरसेवक प्रवीण मोरजकर, कुर्ला विधानसभा संगठक जयश्री उत्तेकर, युवा सेना अधिकारीकारी चेतन हेडेकर, कांग्रेसी नगरसेवक अशरफ आजमी आदि मौजूद थे।
706 total views, 2 views today