नव वर्ष पर विभिन्न स्थलों में वनभोज का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नववर्ष के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रमुख जगहों पर वनभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खास कर युवाओं में खासे उल्लास देखा गया। जगह-जगह युवाओं की टोली नृत्य-संगीत का भरपूर आनंद उठाया तथा लजिज भोजन का लुत्फ उठाया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गरगा डैम, राजाबेड़ा पुल दामोदर नदी, दुग्दा पहाड़ी मंदिर, कुरपनीयां, कोनार डैम, तेनु डैम के अलावा कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, जारंगडीह के दामोदर नदी तट, बोकारो थर्मल नदी तट, लोहा पुल, खेतको घाट, चांँपी घाट, आईबीएम कॉलोनी (IBM Colony) आदि क्षेत्रों में नव वर्ष के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी तथा वनभोज का आयोजन किया।

इस अवसर पर आईबीएम कॉलोनी कथारा में स्थानीय रहिवासी हेमंत चौहान (Hemant Soren) तथा पत्रकार पवन कुमार सिंह के आवास के समीप वनभोज का आयोजन किया गया। जहाँ बड़ी संख्या में बच्चे, बच्चियां तथा महिलाओं ने वनभोज के आयोजन पर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी।

यहां उपस्थित (Present) रहिवासियों ने सीसीएल (CCL) कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी के.मुरली बाबू को बुके देकर नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासियों ने विभिन्न क्षेत्रीय संगीत की धुनों पर जमकर थिरके।

ज्ञात हो कि यहाँ बीते बीस वर्षों से नववर्ष के अवसर पर वनभोज का आयोजन होता रहा है। इस वर्ष यहां कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) को ध्यान में रखते हुए वनभोज का आयोजन किया गया।

मौके पर स्थानीय रहिवासी राकेश कुमार, हेमंत चौहान, हेमंत कुमार, आदर्श झा, अमित कुमार, दीपक कुमार, मुकेश यादव, दिनेश गोप, गणेश, अविनाश कुमार उर्फ राजा, मीना देवी, शीला देवी, बबीता देवी, उषा देवी, शिल्पा झा, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, जिया कुमारी,

परणीता उर्फ किट्टू, अंकिता कंडोलिया, अर्चिता, आर्श आर्या, रोशनी, चांदनी, अमन, दमन, राजा आदि की उपस्थिति में वनभोज का आयोजन किया गया, तथा नये साल का केक काटा गया।

 299 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *