पटना। छठ के महापर्व का आज तीसरा दिन है जब श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। हर बार की तरह इस बार भी छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुहावन लोक गीतों और पारंपरिक प्रसादों की खुशबू के बीच सूर्य भगवान को समर्पित महापर्व छठ की धूम बिहार और यूपी के पूर्वांचल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे रही है। राजधानी पटना के गंगा घाट के साथ ही बिहार की विभिन्न नदियों और तालाबों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जा रहा है। घाटों पर उत्साह और भक्ति चरम पर है।
आस्था और सूर्योपासना का पर्व छठ को लेकर पटना सहित पूरा बिहार भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को जहां व्रतियों ने ‘नहाय-खाय’ के बाद संकल्प लेकर व्रत प्रारंभ किया, वहीं व्रत के दूसरे दिन बुधवार को खरना पर उल्लास दिखा।
भगवान भास्कर की अराधना के पर्व छठ को लेकर पूरा बिहार भक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक व कर्णप्रिय गीत गूंज रहे हैं। राजधानी पटना की सभी सड़कें रंग-बिरंगी दूधिया रौशनी और आकर्षक तोरण-द्वारों से सजी हुई हैं, जबकि गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
572 total views, 1 views today