विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद मे साड़म स्थित संतोषी माता मंदिर प्रांगण में 31 दिसंबर को क्षेत्र की जन समस्याओ को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोमियां प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सहित दर्जनभर कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे।
गोमियां प्रखंड कांग्रेस (Gomian block Congres) के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेता कुमार बिक्रम डे ने क्षेत्र के तमाम छोटे बड़े समस्याओं को रखा।
बैठक में उन्होंने बताया कि साड़म लालबान्ध स्थित पानी टंकी की क्षमता के अपेक्षा से लगभग दस गुना ज्यादा कनेक्शन होने के कारण नियमित रूप से सभी को रोजाना पानी नही मिल पा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई गरीब परिवार हैं, जो सरकारी लाभ का हकदार होने के बावजूद भी लाभ से वंचित हैं।
बैठक में उपस्थित जिला महासचिव राम किसुन रविदास ने अवगत कराया कि साड़म में सब स्टेशन बन कर तैयार है, फिर भी चालू नही किया जा रहा है। अगर बिजली सब स्टेशन चालू कर दिया जाय, तो क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी।
साथ ही साड़म से गोमियां को जोड़ने वाली बोकारो नदी का पुल जर्जर स्थिति में है। यह एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। सभी समस्याओं को सुनने के बाद अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा की सभी मुद्दा ज्वलंत है। इस पर अविलंब कार्य होनी चाहिए।
आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं के निदान हेतु पार्टी जल्द से जल्द क्रियाशील रहेगी। बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रखंड महामंत्री शेखर पासवान, संगठन मंत्री चैता साव, वरिष्ठ कांग्रेसी राहत इमाम, आई रहमान, मेहबूब अंसारी, साहिद रज्जा आदि मौजूद थे।
351 total views, 1 views today