सीसीएल कथारा क्षेत्र के 26 अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCl) कथारा क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों पर कार्यरत कुल 26 कर्मचारियों को उनके सेवा काल पूरा होने पर 31 दिसंबर को विदाई दी गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिनमे अधिकारी संवर्ग से दो तथा मजदूर वर्ग के 24 कर्मचारी सम्मिलित हुए। सेवा निवृत्त कर्मचारियों में दो अधिकारी क्रमशः अभिराम सिन्हा विश्वजीत व विश्वजीत विद्यार्थी अधिकारी संवर्ग तथा 24 कर्मचारी संवर्ग के शामिल थे।
मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General manager MK Panjabi) ने कहा कि इन कर्मचारियों ने अपनी 30 साल, 32 साल सेवा देकर कंपनी का नाम उंचा करने मे अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए कंपनी की ओर से उन्हें ढ़ेरो शुभकामनायें है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के कारण अनुभवी कर्मचारियों की कमी से ही कंपनी घाटे में जाती है। जो अनुभव इन लोगों में रहा है वह वर्तमान कामगारों में कम हीं देखने को मिल रहा है।
वे जहां भी रहें अपने स्वास्थ्य का ख्याल जरुर रखेंगे। अपने आप को बैठाकर न रखें। कुछ न कुछ काम में अपने आप को लगाकर रखें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की जरूरत पड़े तब निःसंदेह हमें बताएंगे। हम आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगें।
यहां सेवानिवृत्त हुये सब-ओर्डीनेट इंजीनियर अभिराम सिन्हा को महाप्रबंधक एम के पंजाबी के द्वारा श्रीफल, चांदी का सिक्का व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जबकि विश्वजीत विद्यार्थी को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत सिन्हा के द्वारा श्रीफल, चांदी का सिक्का व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वहीं 23 कर्मचारियों को ट्रेड यूनियन के नेताओं के द्वारा श्रीफल, चांदी का सिक्का व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यहां सभी को स्ट्रोली भेंट किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, एमटी स्नेहा पटनायक, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य पी के जायसवाल, राजकुमार मंडल, अनूप कुमार स्वाइं, रामेश्वर साव, मो निजाम अंसारी, सचिन कुमार, नागेश्वर कुरमाली, कामोद प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।
जबकि सेवानिवृतों में गणपत रविदास, बाबुचंद कमार, गोबिंद मांझी, ननकू मांझी, जागेश्वर, मो इलियास, फुलचंद महतो, गुलाम रसूल, भरत घांसी, देवी मंडल, लक्ष्मी देवी, मंजीत सिंह, राजू घांसी, सुरेश घांसी एवं बैजनाथ मिस्त्री उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने किया।
202 total views, 1 views today