ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Circle officer Ananth Kumar) के निर्देशानुसार कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला 30 दिसंबर को तेनुघाट स्टांप वेंडर की जांच करने पहुंची। मौके पर उन्होंने स्टांप वेंडरो को कई निर्देश दिया।
जांच के क्रम में बारला के द्वारा अनुमंडल कार्यालय (Subdivision Office) में कार्यरत रामरतन प्रसाद और दीपक कुमार को स्टांप वेंडर के पास टिकट खरीदने को भेजा। जहां बिक्री कर रहे स्टांप वेंडर (Stamp vendor) के द्वारा सरकार (Government) द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम मांगा जा रहा था।
जब बारला वहां पहुंची तो स्टांप वेंडर डर गए और उचित मूल्य की मांग करने लगे। उसके बाद बारला के द्वारा स्टांप वेंडरों की विक्री रजिस्टर की जांच की गयी और उन्हें निर्देश दिया गया कि दुकान में उपलब्ध स्टांप, टिकट की कीमत लिखकर दुकान के बाहर टांगे। निर्देशानुसार स्टांप वेंडर ने तुरंत दुकान में उपलब्ध टिकट स्टांप की मूल्य लिखकर दुकान के बाहर टांगा।
बताया जाता है कि जांच के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी बारला ने इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी। इस बारे में एसडीओ कुमार ने बताया कि तेनुघाट के स्टांप वेंडरों की शिकायत आ रही थी कि वे निर्धारित मूल्य से ऊंचे दामों पर स्टांप और टिकट बेच रहे हैं।
उसके बाद दिए गए निर्देश पर जब जांच करने कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला पहुंची तो पाया की स्टांप वेंडरो के द्वारा ज्यादा दामों पर स्टांप की बिक्री की जा रही है।
इस बारे में बोकारो उपायुक्त को जानकारी भेजी जा रही है। उसके बाद स्टांप वेंडरों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। जांच के समय कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला के साथ सत्यनारायण शर्मा, रामरतन प्रसाद, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
202 total views, 2 views today