एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा खुली खदान तथा रेलवे साइडिंग में किए गए गोलीबारी एवं पोस्टर बाजी को लेकर बोकारो पुलिस गंभीर दिख रही है। इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक चंदन झा के निर्देश पर दोनों जगहों पर 30 दिसंबर को पुलिस पिकेट (अस्थाई पुलिस कैंप) बनाया गया है।
इसे लेकर 30 दिसंबर को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह आदि ने उक्त स्थल का दौरा कर बनाये गये पुलिस पिकेट में उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा (Sub-Divisional Police officer Satish Chandra Jha) ने दूरभाष पर बताया कि उक्त मामले में पुलिस काफी हद तक अपराधियों की पहचान कर चुकी है। जिसका खुलासा करना अभी मुनासिब नहीं होगा।
उन्होंने जल्द हीं उक्त मामले का उद्भेदन की बात कही। उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर पुलिस पिकेट तैनाती का उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है। साथ ही क्षेत्र में पूरी तरह अमन-चैन कायम करना है। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिस पिकेट यहां अस्थाई तौर पर लगाई गई है।
बताया जाता है कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग के सामने सड़क के उस पार उत्तरी पंचायत सचिवालय के समीप पहला तथा दूसरा जारंगडीह खुली खदान के समीप पुलिस पिकेट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस बल के अलावा जारंगडीह के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
223 total views, 1 views today