एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी प्रबंधन के साथ 29 दिसंबर को परियोजना कार्यालय में सीसीएल सीकेएस प्रतिनिधियों (CCL CKS Representative) की बैठक 51 सूत्री मांगपत्र को लेकर हुई।
इस अवसर पर उपस्थित परियोजना के पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Sourabh) ने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। मजदूरो के सभी समस्या निदान किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के लोग कामगारों के साथ मिलकर काम करें तभी कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
सीसीएल सीकेएस के वेलफेयर बोर्ड सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सेंट्रल कॉलोनी, कल्याणी और शारदा कॉलोनी के जिन आवासों की हालत काफी जर्जर हो गई है, उसकी अविलंब मरम्मत कराई जाए। साथ हीं उन आवासों में तारफेल्टिंग और सीढी के काम नहीं होने के कारण काफी परेशानी है।
कायाकल्प के तहत जिन आवासों का आधा अधूरा काम किया गया है उसे जल्द पूरा किया जाए। कॉलोनी और माइंस मे नियमित शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था की जाए। खदानों में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। कंपनी के नियमानुसार कामगारों को पदोन्नति आदि मांगों को विस्तार पूर्वक रखा।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सतीश सिन्हा, सीनियर मैनेजर शैलेश प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, वित्त प्रबंधक संजय कुमार, यूनियन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष यमुना, सचिव विनय सिंह सहित वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश पासवान, भोला भारती, भुनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
224 total views, 1 views today