मुंबई। कमल सेवा प्रतिष्टान के पहले स्थापना दिवस व दीपावली स्नेह समारोह हर्षोल्लास के साथ चेंबूर के फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेता और अभिनेताओं के साथ-साथ उद्योगपतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर उम्मीद से ज्यादा अतिथियों के आने से ऑडिटोरियम खचा-खच भरा रहा।
प्रतिष्ठान के पहले स्थापना दिवस पर आर्थिक रूप से कमजोर करीब 100 लोगों के हार्ट का ऑपरेशन और 1000 लोगों के नेत्र की चिकित्सा कराने की शपथ दिलाई गई। दीपावली के स्नेह समारोह में हिंदी भोजपुरी गीतों के बीच उत्तर प्रदेश के सांसद एवं मुंबई के उद्योगपति कुंवर हरिबंश सिंह ने एक गीत सुनाया। इसके बाद लोगों का सैलाब ऑडिटोरियम में टूट पड़ा, क्षमता से अधिक लोगों के भीड़ को देखते हुए ऑडिटोरियम के गेट को बंद करना पड़ा।
प्रतिष्ठान के पहले स्थापना दिवस आरसीएफ के पूर्व सीएमडी आरजी राजन, आरसीएफ के सैफुद्दीन फिदवी, भाजपा उत्तर प्रदेश के सांसद कुंवर हरिबंश सिंह, भाजपा के महाराष्ट्र प्रवक्ता माधव भंडारी, नवभारत टाइम्स के अनुराग त्रिपाठी, निर्भय पथिक के संस्थापक संपादप अश्वणी कुमार मिश्रा, पत्रकार संजय पांडे, भोजपुरी फिल्म निर्देशक रवि कश्यप, अभिनेता यश कुमार, नगरसेवक महादेव शिवगण, नगरसेविका आशा मराठे, पूर्व नगरसेविका राजश्री पलांडे, पूर्व नगरसेवक कुशल शर्मा आदि मौजूद थे। स्थापना दिवस की आपार सफलता पर कमल सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संजय उपाध्याय और राजेश सिंह ने सभी का आभार माना।
487 total views, 2 views today