जीएम ने किया नया ड्रिल मशीन का उद्घघाटन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान के उत्खनन विभाग कार्यालय के समीप 29 दिसंबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General Manager MK Panjabi) ने नया ड्रिल मशीन का विधिवत उद्घघाटन किया। इस अवसर पर परियोजना के तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे।

मौके पर महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि उक्त मशीन से परियोजना के उत्पादन में ग्रोथ होगा। जिससे कंपनी को बेहतर लाभ मिलने की संभावना है।

बताया जाता है कि आरईएल कंपनी के आरइसीपी 650 ड्रिल मशीन की क्षमता 151 मीटर हैै। इसकी सिलेंडर क्षमता 159 मीटर ड्रिल होल है। उक्त ड्रिल मशीन की खासियत यह है कि यह दो रोड एक बार में ड्रिल कर सकता है।

उक्त ड्रिल मशीन के उद्घघाटन के अवसर पर महाप्रबंधक एम के पंजाबी के अलावा प्रभारी परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना अभियंता सह मुख्य अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता, खान सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, पर्यावरण अधिकारी मुश्ताक हुसैन, उत्खनन प्रबंधक ए के सिंह, आदि।

सहायक प्रबंधक उत्खनन लोकेश लोहार, इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, सहित कामगार डीके मिश्रा, नेमचंद मंडल, आरईएल कंपनी के सर्विस इंजीनियर विजय कुमार और गोकुल, विक्रय प्रबंधक मनोज कुमार तथा पुरोहित बिजय पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *