प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र द्वारा 29 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कृष्ण चेतना क्लब (Krishna Chetana Club) परिसर कथारा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न परियोजनाओं में ठेका कार्य कर रहे लगभग 100 संवेदको ने भाग लिया।
मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एकजुट रहने से ही हम सभी अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं। इसके लिए सभी को एकता बनाये रखना होगा। साथ हीं कहा गया कि वे कथारा महाप्रबंधक से मांग करेंगे कि जो भी छोटे-छोटे काम है उसे कथारा के विस्थापितों को आवंटित किए जाए।
वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची से बीते दिनों कथारा आए महाप्रबंधक असैनिक से प्राप्त सहमति के अनुसार छोटे-छोटे कार्यों को बांटकर मुख्यालय स्तर से ही कार्य कराने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी संवेदक कार्य से वंचित ना रह सके।
बताया जाता है कि संवेदक समिति (Sensor Committee) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में व्यवस्था नगण्य रही, जिसके कारण कई लोग कार्यक्रम के बीच से ही उठाकर चले गए। जबकि बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव ने किया।
309 total views, 1 views today