प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 27 दिसंबर को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय कैंप में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान सेक्टर 4 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में विभिन्न विभागों के कुल 31 स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुपालन के संदर्भ में सारी तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए।
सभी स्थलों पर मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था जिला नजारत शाखा द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल तथा शौचालय निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जल्द से जल्द शौचालय पेयजल की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर सुनिश्चित कराएं।
साथ ही उन्होंने अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था करते हुए पानी टैंकर की भी व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जानी चाहिए।
बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्तियों के वितरण तथा उद्घाटन के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवस्थित रूप में परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए उद्घाटन प्रक्रिया के दौरान शीलापट्ट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त चौधरी ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिले के आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं को समय पर आमंत्रण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें कार्यक्रम की सारी जानकारियां जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी चास शेखावत को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विधि व्यवस्था से लेकर सभी प्रकार के कार्यक्रमों की निगरानी करते हुए लाभुकों को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षात्मक बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मी उपस्थित थे।
234 total views, 2 views today