एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री ने 27 दिसंबर को बीएड कॉलेज परिसर स्थित अनुसूचित जाति अंबेडकर कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण कर मरम्मती कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति को देखते हुए छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर हो रही समस्याओं से अवगत हुए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए छात्रावास में गलत तरीके से रह रहे छात्रों को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जांच के क्रम में उपायुक्त द्वारा पाया गया कि राज्य सरकार के नियम के विरुद्ध छात्रावास में बहुत सारे छात्र गलत तरिके से रह रहे है। ऐसे में उपायुक्त ने उन कमरों को खाली कर नए छात्रों को नियमानुसार रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
565 total views, 2 views today