बाल-बाल बचे परिजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में स्थित श्रमिक कॉलोनीयों की स्थिति बद से बदतर है। आयेदिन यहां कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। आलम यह है कि घटना के बाद असैनिक विभाग के अधिकारी अबतक उक्त स्थलों का निरिक्षण कर महज खानापुर्ति करते रहे हैं।
कुछ इसी तरह की घटना 26 दिसंबर को देखने को मिला। जब यहां के एक आवास के सामने क्षतिग्रस्त नाली के उपर लगा स्लैब अचानक नाली में टूटकर गीर गया। घटना में आवास में रह रहे परिजन बाल-बाल बचे।
बताया जाता है कि जारंगडीह के आजाद नगर कॉलोनी स्थित डबल स्टोरी के आवास क्रमांक MQ-73 के सामने जर्जर हो चुके नाला पर लगा स्लैब अचानक नाली में जा गिरा। उक्त आवास में रहने वाले कथारा कोलियरी कर्मी जागेश्वर पंडित के पुत्र ने बताया कि संयोगवश घटना के समय उसकी माँ उक्त स्थल के समीप हीं खड़ी थी, जो बाल-बाल बच गयी।
उसने बताया कि इस संबंध में उसके पिता द्वारा अबतक कई बार परियोजना पदाधिकारी सहित असैनिक विभाग को आवास एवं नाली मरम्मत हेतू आग्रह पत्र दिया गया है।
बावजूद इसके विभाग द्वारा मामले में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया है। जिसके परिणामस्वरुप उक्त स्लैब टूटकर नाली में गीर गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु रवीवारीय छुट्टी होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया है।
288 total views, 2 views today