विनोवा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग परिवार ने उठाया पिकनिक का लुप्त
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिष्णुगढ प्रखंड के हद में गाल्होवार स्थित विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग (Vinoba Bhave school of learning) परिवार ने 25 दिसंबर को क्रिसमस डे हैप्पी न्यू ईयर नया साल के शुभ अवसर पर कोनार डैम पर वनभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि यह डैम झारखंड (Jharkhand) के प्राकृतिक मनोरम खूबसूरती दृश्य में से एक है। यहां दिसंबर माह से सैलानियो का आने का सिलसिला जारी हो जाता है।
उन्होंने उपस्थित छात्रों को कोनार डैम पर विस्तृत जानकारियों के साथ अवगत कराया। इस मौके पर पूर्वी भावी जिला परिषद सह आजसू नेता सरजू पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए 25 दिसंबर क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर स्कूल परिवार को बधाई दिया। साथ हीं कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे मिलकर खुशियां बांटना आनंदमय लगती है।
बता दे कि कोनार डैम पर्यटको के लिए आकर्षण का केन्द्र है। इसकी खुबसुरती, यहां का शीतल निर्मल जल लोगों का मन मोहित कर लेता है। कौनार डैम हजारीबाग जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में एक है। यहां लोग पिकनिक के लिए बहुत दुर -दुरार से आते हैं।
विद्यालय के बच्चो के साथ पिकनिक उत्सव को लेकर खेल-कुद, हंसी-खुशी के साथ कौनार डैम के खुबसुरत नजारो के साथ प्राकृतिक नदियां झील का आंनद और मस्ती किया गया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक शर्मा के अलावा पुनम शर्मा, सुरेश महतो, गोविंद ठाकुर, चंद्रिका ठाकुर, विजय ठाकुर, सोनी कुमारी, लक्की कुमार, आदित कुमार, त्रिरिसा, दिव्या, ललिता कुमारी, शिवानी, निखिल, अवि शर्मा सहित दर्जनों स्कूल परिवार के लोग उपस्थित थे।
424 total views, 1 views today