प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झामुमो के बोकारो जिला (Bokaro district) उपाध्यक्ष अंजलि सोरेन ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में दीन-दुखिया व फकीरों के साथ ‘मैरी क्रिसमस डे’ मनाते हुए एंजॉयमेंट के साथ अपनी खुशियां निरीह लोगों में बांटी।
इस अवसर पर उन्होंने गरीब व लाचार लोगों के साथ केक काटकर अपने हाथों से उन्हें खिलाई है। अंजली ने प्रहरी संवाददाता को एक भेट में बताया कि आज पहली बार निरीह लोगों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाने से उनकी अंतरात्मा को खुशी का एहसास हो रहा है।
उन्होंने अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर उपस्थित गरीब-गुरबों के बीच सामूहिक रूप से वितरण किया। साथ हीं सभी के साथ क्रिसमस केक काटकर खुशियां बांटी।
228 total views, 1 views today