नगर परिषद के वार्ड-22 बड़ा नाला निर्माण को लेकर आम सभा

रहिवासियों एवं रैयतो की कम उपस्थिति के कारण नहीं निकला कोई नतीजा

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक-22 स्थित बाटागली में 24 दिसंबर को बड़ा नाला निर्माण को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया।

यहां प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार (Executive Officer in Charge Manoj Kumar), चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि ने बड़ा नाला निर्माण को लेकर स्थानीय रहिवासियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया गया।

हालांकि उपस्थिति कम रहने के कारण बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। इस संबंध में नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह का कहना है कि नया बड़ा नाला निर्माण के लिए नगर परिषद में 50 लाख रुपये का फंड पड़ा हुआ है, परंतु लोगों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण नाला निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि फुसरो नगर के ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने की दिशा में पहल की जा रही है।

बताया जाता है कि बारिश के मौसम में प्रतिवर्ष पुरी बाटा गली जलमग्न हो जाती है। पानी निकासी के बाद कीचड़ से यहां की गलियां सन जाती हैं। इस वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हल्की बारिश होने पर भी नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है।

साथ ही गंदगी के कारण रहिवासियों एवं राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कीचड़ के कारण कई लोग फिसलकर गिरकर घायल भी हो चुके हैं। गंदगी के कारण इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाटा गली में पानी निकासी के लिए सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। हालांकि नगर परिषद फुसरो की ओर से बड़ा नाला निर्माण कराने की योजना 11वर्षों पूर्व बनाई गई, लेकिन उसे अबतक धरातल पर नहीं उतारा गया।

मौके पर वार्ड पार्षद भरत वर्मा एवं नीरज पाठक, जेई राजेश गुप्ता, अमीन मुनीलाल मुर्मू, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह सहित चिंतामणि महतो, प्रयाग महतो, मुकुंद महतो, प्राचार्य रविंद्र सिंह, अर्जुन महतो, लक्ष्मण महतो, सचिन महतो, निर्मल महतो, देव नारायण महतो, बासुदेव महतो, विजय महतो, किशोर महतो, शिवजी माधुरी, एडवोकेट विमल सिंह, सत्य नारायण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 341 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *