एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आगामी 26 दिसंबर को सत्संग आश्रम में होने वाले पारलौकिक कार्यक्रम हेतु किये जा रहे कार्यो व आवश्यकताओं का 23 दिसंबर की संध्या निरीक्षण किया।
साथ हीं सत्संग आश्रम की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने सत्संग आश्रम प्रबंधन को इस बात से अवगत कराया कि जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।
उपायुक्त भजंत्री द्वारा पारलौकिक कार्यक्रम के संबंध में आश्रम के प्रतिनिधि से जानकारी ली गई। साथ ही इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे व संभावित ऑमिक्रॉन को देखते हुए सत्संग आश्रम के माध्यम से सभी अनुयायियों से आग्रह किया गया कि सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए अपने घरों से ही ऑनलाईन माध्यम से आगामी 26 दिसंबर को पारलौकिक कार्यक्रम से जुड़े।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री द्वारा संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि पारलौकिक कार्यक्रम के दिन आश्रम के आसपास दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति चिन्हित स्थलों पर की जाय ताकि, सुगमतापूर्वक सारे कार्यो को सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर सौरव भुवनिया, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सत्संग आश्रम से मोलय सरकार आदि उपस्थित थे।
402 total views, 1 views today