प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा राशन वितरण मे अनियमितता के शिकायत के बावजूद भी करवाई नही होने से नाराज ग्रामिण गोलबंद होने लगे हैं।
प्रखंड के हद में चौधरीबाँध पंचायत के ग्रामीणों ने 22 दिसंबर को एक फिर गाँव में ही बैठक कर डिलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, और डिलर पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चौधरीबांध के ग्रामीणों द्वारा पन्द्रह दिन पुर्व 10 सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया था। जिसमें गरीबों के अनाज गबन करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने सहित अन्य मांगे शामिल था।
इस संबंध में स्थानीय पंचायत के पंसस दिलिप रजक ने कहा कि पीडीएस डीलर उधो रजक द्वारा सितम्बर सहित तीन माह का अनाज वितरण में अनियमता का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था, बावजूद इसके अबतक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण रहिवासियों में रोष है।
इस दौरान मनोज साव, भैरो साव, विक्रम यादव, किशोर यादव, राजु साव, थानेश्वर साव, राम भजन केवट, मुखिया पति प्रेमचन्द साव सहित काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
189 total views, 3 views today