उमंग फाउंडेशन के बच्चों ने किया उदघाटन
मुश्ताक खान /मुंबई। भारत की प्रमुख कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां श्रृंखला बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) ने मुंबई के बीकेसी में अपना 16वां और महाराष्ठ्र में 27वां आउटलेट बुधवार को शुरू कर दिया।
हाई-फाई इस रेस्टोरेंट का उदघाटन उमंग फाउंडेशन ट्रस्ट (Umang foundation trust) के गरीब बच्चों ने फीता काट कर किया। यह आउटलेट बांद्रा पूर्व के कालीना रोड (Kalina road) पर स्थित ट्रेड सेंटर में है। इसके खुलने से यहां के लोगों को स्वादिष्ट भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की सड़कों पर जीवन बिताने वाले गरीबी से जूझ रहे बच्चों का पालन- पोषण और शिक्षा आदि की व्यवस्था उमंग फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। इन्हीं गरीब व स्ट्रीट बॉयज़ की टीम ने बुधवार दोपहर बीकेसी में भोजन प्रेमियों के लिए बारबेक्यू रेस्टोरेंट का उदघाटन किया। ट्रस्ट की को-ऑडिनेटर अवेलिया डिसल्वा ने बताया की सुरक्षा व सर्व सुविधाओं से लैस इस रेस्टोरेंट में 29 बच्चे व हमारे 8 सदस्यों ने शाकाहारी और मांसाहारी बारबेक्यू ग्रिल का जायका लिया।
उदघाटन के मौके पर बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट ऑपरेशंस सेंट्रल रीजन सुमन मुखर्जी ने कहा बारबेक्यू नेशन उत्सव और स्वादिष्ट ग्रिल के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनने का प्रयास किया जा रहा है। हम विविधता पर विशेष जोर देते हैं और मेहमानों के स्वाद का पूरा ख्याल रखते हैं।
709 total views, 1 views today