एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड पार्षद ज्योति देवी के द्वारा 21 दिसंबर को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कड़के के इस ठंड को देखते हुए जरूरत मंदो के बीच कंबल वितरण किया गया है, ताकि ठंड में इन लोगों को कुछ राहत पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यथासंभव जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहता हूं।
जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। पिछले कई वर्षों से हम लोगों व परिवार के द्वारा लगातार कंबल वितरण के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया गया है।
कई ऐसे लोग को भी जो लाचार थे, उनके घर जाकर कंबल देने का काम किया गया है। मौके पर मानिक दिगार सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
235 total views, 2 views today