प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते दो वर्ष पूर्व पेटरवार प्रखंड (Petarwar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत की कोष से सार्वजनिक मंडपवारी चौक स्थित नाली के निकट आम राहगीरों व समीपस्थ व्यवसायियों की सुविधा के लिए पानी की उपलब्धता सहित मूत्रालय का निर्माण कराया गया था। प्रारंभ में कुछ महीने तक यह व्यवस्था कायम रहा, पर धीरे धीरे इसे गंदगी से कबाड़ बना दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोष के अभाव में जब निगरानी नही होने लगी तो सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से इसकी साफ, सफाई भी कराई गई।
धीरे धीरे समीपस्थ कई परिवार के लोग उक्त स्थल पर घर के कूड़ा, करकट व गंदगी भी फेकना शुरू कर दिया, जिससे मूत्रालय की व्यवस्था चरमरा गई। इधर इस दौरान शरारती तत्व भी सक्रिय हुये और मूत्रालयों की नल, पेन आदि उखाड़ दिया।
बता दें, समीप में दो मुहल्ले का विद्युत ट्रांसफार्मर (Transformer) स्थापित है एवं होटल भी संचालित है।अभी भी राहगीर व स्थानीय रहिवासी गंदगीयुक्त मूत्रालय के निकट मूत्र त्याग के लिये जाने को विवश हैं। यहां के ग्रामीणों ने बेरमो विधायक से इस ज्वलंत समस्या के निदान के प्रति ध्यान देने की मांग किया है।
372 total views, 1 views today