प्रहरी संवाददाता/बोकारो। वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर विकास मेला आयोजन को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro District Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अपर समाहर्ता सादात अनवर तथा अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने 21 दिसंबर को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम का निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य हो कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विकास मेला की तैयारी बोकारो जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
मेला में परिसंपत्तियों का वितरण के साथ साथ पिछले एक साल में जिला में हुए विकास कार्यो का व्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। स्थल निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अलावा उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
231 total views, 2 views today