विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पिछले तीन महीने से गोमियां प्रखंड के सैकड़ो जरूरतमंद लाभुको नही मिल पाया है पेंशन का लाभ। जिससे लाभुक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
इस संबंध में निवर्तमान मुखिया सह ऐपवा नेत्री शोभा देवी एवं भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने 21 दिसंबर को जानकारी देते हुए कहा कि बोकारो उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) द्वारा झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के हद में सैकड़ों लोगों का वृद्धा पेंशन पिछले तीन माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिसके फलस्वरूप बीमारी से ग्रसित पेंशनधारियो के समक्ष दवा खरीदने की समस्या उत्पन्न हो गई है। बहुत से पेंशनधारी ऐसे हैं जो सरकार द्वारा मिलने वाली पेंशन की राशि पर ही आश्रित हैं। वैसे लोगो का दिनों दिन हालत बिगड़ती जा रही है।
माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकार एक तरफ ढिंढोरा पीट रही है कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यकम में जनता का हर समस्या का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है।
नये नये लाभूको का पेंशन स्वीकृत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व से मिल रहे पेंशनधारियो का पेंशन राशि का भुगतान बंद कर दिया गया है। गोमियां अंचल में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर नहीं मिल पा रहा है।
जिसकी शिकायत करने पर भी कोई पहल नहीं की गई। ये तमाम सवाल जो जनहित से जुड़े हैं इसको लेकर भाकपा माले जनवरी माह में चरणबद्ध आन्दोलन चलाएगी।
मौके पर मरियम खातून, हलीम राय, गंधारी देवी, कृष्णदास प्रसाद, रेणुका देवी, मारो देवी, सुरधनी देवी, भानु देवी, सत्यवती देवी, मदीना खातून, मालती देवी, रेखा डे, कार्तिक केवट, मीरा देवी सहित दर्जनों पेंशनधारी उपस्थित थे।
479 total views, 1 views today