प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में सिरय पंचायत के उदालबेडा तालाब में 20 दिसंबर को 15वें वित्त आयोग से जिला (District) परिषद मद द्वारा तालाब में बनने वाले स्नानघाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
उद्घघाटन सदस्य कार्यकारी समिति जिला परिषद यशोदा देवी ने किया। साथ ही उक्त पंचायत में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) अनुदानित कम्बल का वितरण किया गया।
मौके पर जिला परिषद सदस्या यशोदा देवी ने कहा कि पंचायत के सभी टोला के रहिवासियों के बीच गरीब, असहाय, बुजुर्गो एवं विधवा माता एवं बहनों के बीच बढ़ती ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र अंतर्गत हर पंचायत की हर जनसमस्याओं को हल करने का हर संभव निरन्तर प्रयास करती रहूंगी। अप सबो के बीच कार्य करने से मुझे काफी खुशी मिलती है।
427 total views, 2 views today