एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। झामुमो फुसरो नगर के बैनर तले सीसीएल (CCL) ढोरी और बीएंडके (B&K) क्षेत्र में रोजगार और बकाया मुआवजा की मांग को लेकर आगामी 28 दिसंबर की से दोनों क्षेत्र के सभी परियोजना में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा।
उक्त जानकारी झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने 20 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा।
मांझी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के साथ कई बार रैयत-विस्थापितों के जमीन के बदले बकाया नौकरी, मुआवजा, पुर्नवास व वैकल्पिक रोजगार को लेकर वार्ता हुई। प्रबंधन इसको लेकर कई बार लिखित समझौता भी किया है। रैयतों की मांगो को लेकर प्रबंधन द्वारा रैयत-विस्थापितों को झूठा आश्वासन देते सालो गुजर गए हैं।
अब रैयत-विस्थापित अपने को ठगा महसुस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन सतकड़िया के रैयतों को जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक रोजागर देने का कार्य सालों से लटकाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जब तक उनकी मांग पर सार्थक पहल नहीं करता है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर झामुमो बोकारो जिला सचिव जय नारायण महतो, कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, खेल विंग के अध्यक्ष भोलू खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की महतो, संगठन सचिव विगन सोनी, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो, सचिव दीपक महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, उपाध्यक्ष सहदेव नायक, मेहताब खान, मोहम्मद हाशिम अंसारी, रिंकू खान, टेकनारायण महतो, मिस्टर हुसैन, सूरज गिरी आदि उपस्थित थे।
372 total views, 1 views today