एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची में 20 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा वाशरी स्लरी सेल में मजदूरों की भागीदारी को लेकर होने वाली वार्ता सीएमडी की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो पाया।
पूर्व घोषित 23 दिसंबर के चक्का जाम को लेकर मजदूर एकताबद्ध है। इसलिए उक्त तिथि को क्षेत्र का चक्काजाम आन्दोलन निश्चित है। उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (ददई गुट) के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बबनी ने 20 दिसंबर की संध्या दूरभाष पर कही।
उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल कथारा वाशरी स्लरी सेल में पे-लोडर के बजाय हस्तलदनी लोडिंग मामले को लेकर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) से वार्ता के लिए गया था।
प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा असंगठित मजदूर इंटक के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी तथा रविंद्र कुमार पांडेय शामिल थे। इसराफिल ने बताया कि इस बैठक में इंटक (ददई गुट) के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को भी शामिल होना था।
उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर प्रतिनिधिमंडल सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची पहुंचा, लेकिन सीएमडी पीएम प्रसाद की अनुपस्थिति के कारण इस मामले पर वार्ता नहीं हो पायी।
ऐसी परिस्थिति में मजदूरों के समक्ष चक्का जाम आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प शेष नहीं है। लिहाजा आगामी 23 दिसंबर को पूरे कथारा क्षेत्र का चक्का जाम किया जाना निश्चित है।
186 total views, 2 views today