कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के सीमांकन पर स्थित बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नवाडीह प्रखंड ऊपरघाट के मुंगो-रंगामाटी पंचायत में 19 दिसंबर को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक (MLA) जगरनाथ महतो शामिल हुए।
इसके अलावा कार्यक्रम (Program) में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी, अंचल निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस, जन प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे। यहां सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मंत्री, उपायुक्त ने निरीक्षण किया। साथ हीं प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
अपने संबोधन में मंत्री महतो ने कहा कि आपके काम के लिए ही यहां सभी विभागों ने अपना स्टॉल लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री की सोच है कि आमजन को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़े। उनके पंचायत उनके द्वार पर ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार आम लोगों की समस्याओं के निष्पादन को ले गंभीर है। सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उसे पूरा करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया गया है। जल्द ही उनके शेष कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत हर घर तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि यहां सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि पूरे राज्य में बोकारो जिला आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन प्राप्त करने में छठे स्थान पर है। इसका निष्पादन भी त्वरित गति से किया जा रहा है।
उन्होंने कोविड महामारी को लेकर आम जनों से टीका लगाने की अपील की। साथ ही दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित आम जनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराने की बात कहीं। कहा कि बिना पंजीकरण के आगे आपके मामले का निष्पादन हुआ या नहीं इसकी मानीटरिंग नहीं हो सकती।
इसलिए पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों पर सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ए. के. सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, नावाडीह बीडीओ संजय सांडिल, अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, थाना प्रभारी नावाडीह सहित काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
184 total views, 2 views today