एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल (Mother Teresa Public School) कथारा में 19 दिसंबर को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद एवं विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो उपस्थित थे।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी जब भी जरूरत पड़ेगी, वे विद्यालय परिवार के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने विद्यालय परिवार सहित यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की बधाई दी। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा विद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर कई कार्य किए गए हैं।
इसके बावजूद विद्यालय में कई मूलभूत समस्याएं है, जिसे दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इस ओर वे सार्थक पहल करेंगे, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
विद्यालय के निदेशक एस के दयाल ने सांसद एवं विधायक को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही विद्यालय में डीप बोरिंग कर जल संकट का समाधान किया गया, जो सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति के अलावा मूलभूत जरूरतों की ओर भी अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
साथ ही कहा कि कोरोना काल के दौरान विद्यालय की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विद्यालय को चला पाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इन जर्जर भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव संभव नहीं हो पा रहा है।
साई सेवा संस्थान बोकारो थर्मल के सचिव सुषमा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2001 में कथारा कोलियरी के तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी गौतमवीर पलटा द्वारा इस विद्यालय का जीर्णोद्धार किया गया था।
तब से इस ओर ना तो सीसीएल प्रबंधन और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया, जिससे विद्यालय की स्थिति खराब होती चली गई। भामसं नेता राजू रविदास ने कहा कि विद्यालय अपनी गरिमा को अब तक बनाए रखा है यह काफी सराहनीय है।
उन्होंने आगंतुक जनप्रतिनिधियों को विद्यालय के जर्जर छत की मरम्मति के साथ-साथ इस विद्यालय में कम से कम 10 कंप्यूटर देने का आग्रह किया। जिससे यहां के छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत हो सके।
इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने क्रिसमस केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की अग्रिम बधाई दी। मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खोरठा, नागपुरी, नेपाली नृत्य संगीत प्रस्तुत किया। जबकि मेथाडिस्ट चर्च बोकारो थर्मल के पास्टर दीपांकर चार्ल्स ने यीशु प्रार्थना कर विश्व शांति का संदेश दिया।
समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सतीश दयाल तथा एम एन हांसदा ने की। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शैली कुमारी, शिक्षक कालेश्वर राम, पूनम दयाल, सिसिलिया, राजीव कुमार दयाल के अलावा आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, समाजसेवी राजेश अग्रवाल, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह,आदि।
बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, मोहम्मद जानी, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमृत मुंडा, कुलदीप प्रजापति, प्रकाश यादव उर्फ जुगनू, रामजी यादव, प्रदीप यादव, गणपत यादव, अशोक कुमार, जय नारायण महतो, कथारा पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजेश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
238 total views, 1 views today