एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो के पुराना वीडियो ऑफिस में ठंड को देखते हुए कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी ललन रवानी द्वारा 18 दिसंबर को गरीब -असहाय व जरूरतमंदों के बीच 30 कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि ललन रवानी कई वर्षों से गरीबों-असहायों को सेवा और सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सहयोग एवं लाभ पहुंचाना मानव जीवन के मुख्य उद्देश्य है।
यहां पुराना वीडियो ऑफिस रहिवासी ताज म्यूजिकल ग्रुप के सिंगर मोहम्मद आजाद, एस कुमार, सरिता कुमारी, अर्जुन, प्रकाश और संगीतकार जयप्रकाश चौहान द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया गया।
मौके पर कांग्रेस (Congress) नेत्री पम्मी सिंह, सुषमा देवी, समाजसेवी संजीत सिंह, श्रमिक नेता राजेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उमेश रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
210 total views, 2 views today