धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत भवन में 18 दिसंबर को कार्यकारी समिति सह पंचायत प्रधान महेंद्र गंझु द्वारा झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा अनुदानीत कंबल का वितरण किया गया।
मौके पर कंबल का वितरण करते हुए पंचायत प्रधान गंझु ने कहा कि अपने पंचायत के सभी टोला के रहिवासियों के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल का बितरण किया जा रहा है।
साथ ही कहा कि वे अपने पंचायत की हर जन समस्याओं को हल करने का हरसम्भव निरंतर प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सबो के बीच कार्य करने से मुझे काफी ख़ुशी मिलता है। आपकी सेवा ही मेरा कर्तव्य है।
मौके पर पंचायत सचिव विजय कुमार मेहता, पंचायत समिति प्रतिनिधि शंकर महतो, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, सुखदेव महतो, घनश्याम महतो, उपमुखिया बिनोद साव, रामप्रसाद, सुमित्रा, बीरेंद्र, बहराम, राजेंद्र, अरबिंद, मेघन, मुकेश, शनीचर, दिवाकर, राजेश, ईश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
254 total views, 2 views today