एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो के पुलिस कप्तान चंदन झा द्वारा हाल में दर्जनों थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। तबादला के क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी प्रभारी का भी नाम शामिल था।
नए प्रभारी के रूप में कथारा ओपी में 2018 बैच के युवा पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रिंस कुमार सिंह का पदस्थापना किया गया। नए प्रभारी के रूप में योगदान देने के बाद दुर्गा पूजा समिति तथा मंदिर समिति की ओर से नए प्रभारी का पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
साथ हीं अपील किया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। मनचले और उचक्के के ऊपर विशेष ध्यान हो। कहा गया कि यह क्षेत्र हमेशा शांति प्रिय क्षेत्र रहा है। उसकी मर्यादा कायम रहे। भेंट में ओपी प्रभारी के साथ कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि न्याय संगत कार्रवाई होगी। बदले की भावना से कभी कोई कार्य नहीं होगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसकी प्राथमिकता होगी।
ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि अपराध को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनचले और उचक्के के ऊपर पुलिस की पैनी नजर होगी। उन्होंने सभी लोगों के सहयोग की कामना की। साथ ही पुलिस हमेशा सेवा भाव से तत्पर रहेगा भरोसा दिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव एवं श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, विजय यादव, कमल कांत सिंह, पिंटू राय, प्रमोद यादव, भिखम कुमार, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, देवाशीष आस, अमनदीप सिंह, संतोष सिन्हा, भोला साव, राम कुमार मिश्रा, मुकेश गिरी, कैलाश कुमार, अर्जुन कुमार सहित अन्य शामिल थे।
555 total views, 2 views today