ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में तेनुघाट के समीप स्थित घरवाटांड़ पंचायत के छप्परगढ़ा हाई स्कूल मैदान में 18 दिसंबर को पांच दिवसीय सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया है।
टूर्नामेंट के पहले दिन 18 दिसंबर को अंबा टोला एवं शिबू टांड़ हजारीबाग की टीम के बीच मैच खेला गया। मैच में पेनाल्टी गोल के साथ अंबाटोला की टीम विजयी बना।
इस पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट खेल में समाज सेवी घरवाटांड़ पंचायत निवासी पप्पू यादव बतौर मुख्य अतिथि फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर घनश्याम यादव, सुनील यादव, संतोष सोरेन, शंकर सोरेन, सहदेव हेंब्रम, कृष्णा सोरेन, सुनील सोरेन, सनीचर हांसदा इत्यादि मौजूद रहे।
245 total views, 2 views today