एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक एस एस सरफुद्दीन को 18 दिसंबर को उनके स्थानांतरित होने पर कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी सहित क्षेत्रीय भंडार के कर्मचारीगण उपस्थित थे। क्षेत्रीय भंडार कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता और संचालन भंडार के मुख्य भंडार पाल शिवपूजन सिंह ने की।
इस अवसर पर बोकारो जिले के कथारा से हजारीबाग के चरही क्षेत्र में स्थानांतरित हुए क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक सरफुद्दीन को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इनका कार्यकाल बेहद ही सराहनीय रहा है।
सभी के साथ इनका मृदुभाषी होने के कारण कभी भी किसी कार्य को लेकर मनमुटाव तक नहीं हुआ। यह एक अधिकारी के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। मौके पर नॉर्दर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड से आये नए क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक ज्ञानेश्वर नाथ का भी बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक खनन जे एस पैकरा, सेवा निवृत्त महाप्रबंधक वित्त ए के चटर्जी, अधिकारी जे बंधोपाध्याय, क्षेत्रीय भंडार के उप प्रबंधक वित्त दीपक कुमार, निजी सहायक पीएन भट्टाचार्जी, मुख्य भंडार पाल एसके मंडल, कार्यालय अधीक्षक एन एन मिश्रा, शिवकुमार राम, जीसी प्रमाणिक,आदि।
जेपी पंडित, वरीय भंडारपाल अजय कुमार सिन्हा, आर के शर्मा, मनीष कुमार अंबष्ट, रेवत मंडल, शब्बीर हुसैन, तारकेश्वर चौहान, बिंदेश्वर यादव, शंकर राम, भोला कुमार, विनोद राम, विनोद रविदास, भवानी देवी, गौरांग मोदी, निजी कंपनी के प्रतिनिधि मदन मोहन सिन्हा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
466 total views, 2 views today