प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। सरकार (Government) आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के चौधरीबाँध पंचायत उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने विघिवत कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कर्यक्रम में उपस्थित रहिवासियों को सर्बोधित करते हुए बीडीओ गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जानने व लाभ लेने के लिए आपको कार्यालयों का चक्कर नही लगाना पड़े, इसी उद्देश्य से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार क्रार्यक्रम के तहत सभी विभागों का स्टॉल एक साथ एक ही जगह पर शिविर लगाया गया है।
उन्होंने रहिवासियों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की किया। साथ हीं कहा कि रोजगार सृजन के लिए आसानी से ऋण भी 50 हजार तक मिलती है।
यहाँ योजनाओं से संबंधित स्टॉलों में लाभुकों ने पेंशन, आवास, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड, वृद्धा एवं विधवा पेंशन आदि से संबंधित सैकड़ों आवेदन दिए। बीडीओ गुप्ता ने स्वंय कई स्टॉल का निरिक्षण भी किए।
साथ हीं वैक्सीनेशन स्टॉल भी लगाया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया चिन्ता देवी, बेको पुर्वी मुखिया टेकलाल चौधरी, पोखरिया मुखिया कंचन देवी, तिरला मुखिया अनवर अंसारी, कुसमरजा मुखिया बसारत अंसारी, प्रेमचन्द साहू, पंचायत समिति सदस्य दिलिप रजक, श्रीकांत यादव, अर्जून यादव, संजय यादव सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
197 total views, 2 views today