योजनाओं को ले डीवीसी सीएसआर विकास सलाहकार समिति की बैठक

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) सीएसआर की ग्रामीण विकास सलाहकार समिति की बैठक 17 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro thermal) स्थित सीएसआर (CSR) कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में बोकारो थर्मल पावर प्लांट के 10 किमी प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में व्यप्त जन समस्याओं एवं उसके निदान के प्रति विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित ग्रामीण विकास सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से डीवीसी सीएसआर अधिकारियों को अवगत कराया। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विकास कार्यो कि गति तेज करने की अपील की।

मौके पर उपस्थित बेरमो के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरजा देवी ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विकास कार्य की गति को तेज करे।

उन्होंने प्रखंड (Block) द्वारा किए जाने वाले बोकारो थर्मल व आस पास के क्षेत्रों में विकास कार्यो में डीवीसी द्वारा एनओसी देने की मांग की। साथ ही महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने की मांग करते हुए उन्हें डीवीसी द्वारा कार्यालय आवंटन करने सहित बोड़िया दक्षिणी पंचायत को डीवीसी सीएसआर में जोड़ने को कहा।

बैठक में उपस्थित नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी एवं ऊपरघाट के जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने भी ऊपर घाट के मुंगो रंगामाटी एवं पोखरिया पंचायत को डीवीसी सीएसआर में जोड़ने की मांग करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारो को स्वरोजगार से जोड़ने सहित डीवीसी अस्पताल में चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने सहित सभी अपातकालीन मरीजों के लिए डीवीसी की ओर से निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कोनार नदी तट में शवदाह गृह सहित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग किया। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी डीवीसी अधिकारियों के समक्ष क्षेत्र के विकास से संबंधित अपनी अपनी बातों को रखा।

बैठक में डीवीसी बोकारो थर्मल के अपर निदेशक नीरज सिन्हा तथा सीएसआर के वरीय परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि यह बैठक आगामी 2021-22 में होने वाले डीवीसी सीएसआर की ओर से विकास कार्यों के लिए योजना का चयन बैठक के द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी सदस्यों के सुझावों का अनुसंशा कर डीवीसी मुख्यालय कोलकाता भेजा जाएगा।
इस अवसर पर नावाडीह उपरघाट विधायक प्रतिनिधि टेकलाल महतो, गोमियां विधायक प्रतिनिधि एवं गैरमजरुआ निवासी कुलदीप प्रजापति, बबलू सिंह, सदन सिंह, विस्थापित नेता बालेश्वर यादव, आदि।

करीम अंसारी, जितेंद्र यादव, राजेश महतो, अनिल सिंह, नुनुचंद तुरी, बेरमो प्रखंड पदाधिकारी प्रतिनिधि भुनेश्वर तुरी, बिनोद भाटिया, शिबू प्रजापति, रमेश यादव, जीवानंद, हरी दास आदि उपस्थित थे।

 219 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *