सबसे अधिक चालान करने वाले बीएस सिटी थाना प्रभारी पुरस्कृत
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कोटपा-2003 की धारा-4, धारा-6ए व 6बी में सबसे अधिक चालान करने वाले बीएस सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार को शील्ड दे कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा (Police Officer Chandan Kumar Jha) ने बताया कि जिले के सभी थाना में एक-एक सहायक अवर निरीक्षक को कोटपा-2003 का नोडल बनाया गया है, जो प्रत्येक माह कोटपा के सभी धाराओं का अनुपालन कराने के लिये छापामारी करते रहेंगे।
साथ ही सभी थाना प्रभारी को उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल के आसपास चल रहे तम्बाकू के दुकानों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज या 300 फिट की रेडियस में कोई भी तम्बाकू की दुकान नहीं होना चाहिए। यदि कहीं भी ऐसा है तो उस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुये कोटपा की धारा अन्तर्गत चालान करना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपस्थित जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक सिटी थाना द्वारा कुल 46 दुकानों व व्यक्तियों का चालान किया गया है, जिससे अर्थदण्ड के रूप में 6710 रूपये की वसूली की गई।
साथ ही बताया कि कोटपा के अन्तर्गत सबसे अधिक चालान करने वाले थाना को प्रत्येक त्रैमासिक में पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक के दौरान सभी पुलिस उपाधीक्षक बोकारो, जिला परामर्शी मो. असलम, छोटेलाल दास व सभी थाना प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
436 total views, 2 views today