प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में असैनिक विभाग के लापरवाहियों का खामियाजा कॉलोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है।
नालियां में भी कचरा भरा है। कॉलोनीवासियों द्वारा बार-बार शिकायतों के बावजूद असैनिक विभाग महज खानापूर्ति कर सफाई का दिखावा मात्र कर रही है। जबकि कचरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
ज्ञात हो कि कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप स्थित गायत्री कॉलोनी के बीचो बीच डस्टबिन बनाया गया है, जो पूरी तरह से भर चुका है। उक्त कचरा डस्टबिन के बाद अब नालियों तथा सड़क पर फैलाने लगा है। कॉलोनीवासियों के अनुसार संबंधित कार्य के ठेकेदार ढूंढते नहीं मिल रहा है। ऐसे में डस्टबिन का कचरा फैलकर आसपास के नालियों में भरता जा रहा है।
खास बात यह है कि सिविल विभाग द्वारा कई बार इस कॉलोनी की साफ-सफाई की जांच पड़ताल की गई। दर्जनों कॉलोनी वासियों ने शिकायतें भी दर्ज कराई। बावजूद इसके आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही हाल कमोबेश क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, कथारा चार नंबर, एक नंबर कॉलोनी का है।
बताया जाता है कि गायत्री कॉलोनी स्थित कूड़ेदान के समीप एक वाहन की चपेट में आने से कुत्ते का बच्चा की मौत होने से लोगों का चलना दूभर हो गया है।
जिसके कारण रहिवासियों को यहां रहना दूभर हो गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अभियंता अनुज कुमार ने 16 दिसंबर को दूरभाष पर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसकी जांच कर सफाई कार्य कराया जाएगा।
357 total views, 2 views today